राजेश अग्रवाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का ख़िताब सुपीरियर स्प्रिट्स के नाम

 

कानपुर,आयुष अग्रवाल सचिव व पीयूष अग्रवाल प्रेसिडेंट गांधी ग्राम क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित राजेश अग्रवाल मेमोरियल (पूर्व कोषाध्यक्ष केसीए व गांधी ग्राम क्रिकेट क्लब के पूर्व सचिव ) क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मैच मे ईएग्लेट को हरा ३६ रन से हरा कर सुपीरियर स्प्रिट ने राजेश अग्रवाल मेमोरियल टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया ।सुपीरियर स्प्रिट्स ने आज ५/४/२४ कोपहले बल्लेबाज़ी करते हुए कानपुर दक्षिण क्रिकेट ग्राउंड में २८३ रन का विशाल लक्ष्य दिया ईएग्लेट ने लक्ष्य का पीछा करते हुआ २४८ रन सिमट गई मैन ऑफ़ द मैच धनंजय यादव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिया दिया जिन्होंने १११ रन बनाए व १ विकेट भी लिए, उत्कर्ष मौर्य ५३ रन ध्रुव तोमर ने ५७ दूसरी तरफ़ ईएग्लिट विशाल चौहान ने ३ विकेट और सचिन रावत ने २ विकेट प्राप्त किये। इस के उत्तर में ईएग्लिट क्लब ने २५८ रन धराशायी हो गई इनकी ओर से विशाल चौहान ने ८६ रन ६६ बॉल पर सचिन रावत ने ७१ रनों का योगदान दिया Iसुपीरियर स्प्रिट की ओर से ध्रुव तोमर , वैभव शुक्ला ने ३-३ विकेट लिए।मन ऑफ द मैच धनंजय यादव हुए , बेस्ट बैट्समैन उत्कर्ष मौर्य को ख़िताब के सी ए सचिव कौशल किशोर ने दिया,केसीए,बेस्ट बॉलर निखिल कटियार का ख़िताब के सी ए अध्यक्ष एस एन सिंह नें दिया,मैन ऑफ़ द सीरीज धनंजय यादव हुआ जिनको के सी ए जनरल मैनेजर दिनेश कटियार ने सम्मानित किया इस मौक़े पर कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष अम्बरीश कुमार मिश्रा, कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री नमन गुप्ता ,केसीए अध्यक्ष एस एन सिंह सचिव कौशल किशोर जनरल मैनेजर दिनेश कटियार। टूर्नामेंट सेक्टर मनीष महरोत्रा,अनिल रावत,स्कोरर राजेश सिंह,मोहम्मद क़ासिम अंपायर अनुराग राठौर व तरुण कपूर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *