कानपुर 8 अप्रैल। श्री विश्नोई सेवा समित, कानपुर द्वारा होली मिलन समारोह व रंगारंग कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से श्री गोविंद विश्नोई पार्क, गीतानगर, कानपुर में मनाया गया।
सर्वप्रथम विश्नोई धर्म के आधार गुरु जन्मेश्वर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया, ततपश्चात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सलिल विश्नोई ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का श्री गणेश हुआ। समारोह में पधारे प्रसिद्ध कवियों का सम्मान किया गया जिन्होंने अपने मनमोहक कविताओं से पंडाल में उपस्थित गणमान्य लोगों को सम्मोहित कर दिया।
समारोह में फूलों की होली खेली गई।
समारोह का संचालन महामंत्री अमित चन्द्र विश्नोई ने किया। इसके अलावा प्रेमनाथ विश्नोई, पुरुषोत्तम, अनुराग, अश्विनी, संदीप, संजीव, पवन ,रागिनी आदि उपस्थित रहे।
2024-04-08