*थाना कल्याणपुर एक्सीडेन्ट प्रकरण अपडेट*-
प्रकरण में अवगत कराना है कि एक व्यक्ति दीपक सेंगर पुत्र श्री राजीव सिंह हाल निवासी गोवा गार्डन 4th फ्लोर रूम no 1403 थाना कल्याणपुर कानपुर नगर उम्र लगभग 31 वर्ष मूल निवासी ग्राम वीरपुर औरैया जो गोवा गार्डन से मोटर साइकिल संख्या UP78HK5390 से अपने मामा के लड़के रंजीत के साथ कल्यानपुर की तरफ आ रहा था जिसको NSI मेन गेट के सामने पिलर नंबर 28 के पास किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी जिससे दीपक सेंगर उपरोक्त की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि चालक रंजीत घायल हो गया मृतक के शव को वास्ते पोस्टमार्टम हैलट मोर्चरी भेजा गया है लॉ एण्ड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।