कानपुर
देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कानपुर जिलानिर्वाचन आयोग ने पोलोटिकनिक में ईवीएम मशीनों का प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ कर दिया है।पोलोटिकनीक संस्थान में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के सहायक प्रभारी ईवीएम अधिकारी वेद प्रकाश दीक्षित ने बताया की यह प्रशिक्षण शिविर दो शिफ्तो में चलाई जा रही है पहली पारी 10 बजे और दूसरी 2 बजे से पांच बजे तक चल रही है।जिसमे 25 कमरों में आयोजित है प्रत्येक कमरे में 40 प्रशिक्षक मौजूद है।साथ प्रशिक्षण के लिए 55 ईवीएम मशीन मंगवाई गई।जिसमे 5 ईवीएम मशीन रिजर्व में रखी गई।और सभी ईवीएम मशीनों पर एलो बैंड लगा हुआ है।और प्रत्येक कमरे में 3 मास्टर ट्रेनर लगाए है कुल 75 मास्टर ट्रेनर है।यह प्रशिक्षण तीन घंटे का है जिसमे दो घंटे लेक्चर और एक घंटा सांग के होंगे।
साथ ही प्रशिक्षण शिविर में एक पीठाशीन अधिकारी और एक मतदान अधिकारी भी उपस्थित है।और हर पोलिंग स्टेशन माक्कूल 50 वोट डाले जाते है। और सभी ईवीएम मशीन इंजीनियरों द्वारा चेक होती है।और जो भी गड़बड़ी होगी माक्कुल के समय ही होगी अगर केवल बीवी पैड खराब होगा तो वही बदला जाएगा।जिससे ईवीएम मशीन पर पड़े वोट का मिलान मतदान पर्चियों के माध्यम की जायेंगी।