कानपुर
दुकान लगाने के नाम पर हो रही जमकर उगाही
सुरजीत सोनकर चोरी की बिजली देख कर दुकानदारों से ले रहा है मोटी रकम
मुख्यमंत्री योगी आदित् नाथ से भी नहीं डरते दबंग वसूली बाज बल्कि नगर निगम और बिजली विभाग के नाम पर लाखों की वसूली कर रहे है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टर्न्स नीति होने के बावजूद भी दबंग वसूली बाजो ने भगवान के दरबार को भी नहीं छोड़ा और नवरात्रि के मेले में दुकान लगाने वाले गरीब दुकानदारों से लाखों की उगाई कर रहे हैं।कानपुर के फिलखाना थाना क्षेत्र के नवरात्र मे लगने वाले मेले मे दुकान लगाने वाले दुकानदारों से की जा रही है 20 हजार से लेकर 30 हजार तक की उगाही जा रही है।
दबंग के हौसले इतने बुलंद है कि वह बिजली चोरी करके दुकानदारों को मोटी कीमत पर दे रहे हैं दुकान लगाने वाले गरीब दुकानदारों से सुरजीत अपने आप को नगर निगम का ठेकेदार बता कर उगाही करता रहा है
फिलखाना पुलिस की नाक के नीचे चल रहे इस खेल में सुरजीत सोनकर को गरीब दुकानदार दिल पर पत्थर रखकर अपनी मेहनत की कमाई देते हैं।