कानपुर
खादी ग्रामोद्योग के नाम से 65 महिलायों के साथ हुई ठगी ।
चकेरी के विमान पुरी से 136500 की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है ।
कानपुर के चकेरी थानाक्षेत्र के विमान पुरी स्थित खड़ी ग्रामोद्योग के नाम से चल रहे कारखाने में आज 65 महिलायों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जिसमे आज सभी पीड़ित महिलायों ने कम्पनी के बाहर जम कर हंगामा काटा ।
पीड़ित महिलायों ने बताया कि खड़ी ग्रामोद्योग में उनको रुई से धागा बनाने के काम मे लगाया गया था शुरू में उन सभी से 2100 रुपये ले कर 7 हज़ार की तनख्वाह मिलने की बात भी कही गयी थी । साथ ही में उन सभी को पेंशन मिलने की बात भी कंपनी के द्वारा की गई थी । गरीब घर की महिलाएं बहकावे में आ गयी और पिछले ढाई महीने से लगातार काम कर रही है परंतु अभी तक उनको एक पैसा भी नही मिल सका है जिसके कारण आज उन्होंने कंपनी के बाहर हंगामा किया । पुलिस में शिकायत दर्ज करवा कर न्यायोचित कार्यवाही की मांग करी गयी है