5- देशहित, सर्वसमाज व अल्संख्यको की सुरक्षा की जो बात करेगा उनका मसीह समाज करेगा समर्थन
फोटो न0- 006
कानपुर नगर, कानपुर पार्स्टस एसो0 उ0प्र0 द्वारा कानपुर के विभिन्न चर्चा के पादरी व मसीह समाज के प्रमुख लोगों द्वारा एक अहम बैठक गोविन्द नगर स्थित न्यू इण्डिया चर्च में हुई, जिसमें तय किया गया िकइस वर्ष लोकसभा चुनाव में मसीह समाज उनका समर्थन करेगा जो देशहित व सर्वसमाज के साथ साथ अल्पसंख्यक समाज की सुरक्षा की बात करेगा।
इस अवसर पर भारतीय मसीह महासभा के महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह ने कहा कि चुनाव 5 वर्ष बाद आयेगे, लेकिन हमस ब मेल और सौहार्द बनाकर रखे। उपस्थित धर्मगुरूओं व पादरियों ने मसीह समाज से चुनाव में मतदान के लिए बढ चढकर हिस्सा लेने की अपील की। कार्यक्रम में पा0 रेजी मोन जॉन, संतोष शिवपुर, विशप पी वर्गीस, संजय आलविन, अनिल गिलवर्ट, पप्पू यादव, रवि कुमार, किशनलाल, पास्टर प्रदीप राव, पादरी मनोज जोसेफ, पादरी अनूप कुमार, जितेन्द्र कुमार, सुनील कुमार पादरी दीपक मसीह सहित बडी संख्या में पास्टर और पादरी उपस्थित रहे।