आज होगी इरफान के मुकदमें की बहस
कानपुर नगर, समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के विरूद्ध आगजनी के एक मामले में मुकदमा न्यायालय के समक्ष विचाराधीन चल रहा है। बीती शनिवार 20 अप्रैल को कोर्ट में इस मामले में सातवीं बार फैसला टल गया था, जिसमें एमपीएमएलए सेशन कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी द्वारा लिखित बहस दाखिल करने का आदेश दिया गया था। इस मामले में आज कोर्ट में लिखित बहस दाखिल की जा सकती है।
बतातें चले कि सपा विधाकय इरफान सोलंकी तथा उनके भाई रिजवान सोलंकी के विरूद्ध डिफेंस कालोनी जाजमऊ की रहने वाली नजीर फातिमा द्वारा बीते वर्ष नवम्बर में उनके घर पर इरफान तथा उनके भाई रिजवान के साथ अन्य उनके सार्थियों द्वारा आग लगाये जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया था। इस प्रकरण में पुलिस द्वारा अन्य लोगों को भी अभियुक्त बनाया गया था। गिरफ्तारी के बाद इरफान जहां महाराजगंज की जेल में तो वही उनके भाई रिजवान शौकत अली तथा इस्माइल जिला जेल में बंद है। बीती 20 अप्रैल को कोर्ट की तारीख में फैसला फिर टल गया था और कोर्ट द्वारालिखित बहस दाखिल करने का आदेश दिया गया था। आज अभियोजन और बचाव पक्ष द्वारा लिखति बहस दाखिल की जा सकती है।