कार्बन सिक्वेस्ट्रेशन से बचा सकते है हरे पौधे
फोटो न0- 003
कानपुर नगर,एसएनसेन बालिका महाविधाय पीजी कॉलेज में चल रहे 8 दिसवीय व्याख्यान के अंतर्गत गुरूवार को वनस्पति विज्ञान विभाग में दलहन अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक डा0 काली कृषण हजारा द्वारा व्याख्यान दिया गया, जिसमें उन्होने कहा कि ग्रीन हाउस गैस को जैसे ही वायुमण्डल अब्सोर्ब करता है टेम्परेचर बढ जाता है।
उन्होने विशेष बल देते हुए कहा कि कार्बन सिक्वेस्ट्रेशन की आवश्यकता है और इसके लिए सबसे ज्यादा आवश्यकता है अधिक से अधिक पौधे उगाने की जो कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा को नियंत्रित करते है। कहा अब सस्टेनेबल डेवलपमेंअल गोल्ब 17 निर्धारित किए, जिनको पूर्ण करने वाले देश ही सस्टेनेबल ग्रोथ कर पायेगे। कहा हमारे देश की सरकार ने भी निर्धारित किया है कि 2070 तब जीरो एमिशन वाले देश बनेगे। उन्होने एग्रोफॉरेस्ट्री, मूलचिंग, डाइवरसीुाइड का्रॅपिंग की महात्वता बताई। कार्यक्रम के अंत में डा0 प्रीति सिंह ने छात्राओं को विश्व मलेरिया दिवस की शुभकामना देते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने हेतु प्रोत्साहित किया और आसपास पानी एकत्र न होने देने, पूरी आस्तीन के कपडे पहनने आदि जैसी मलेरिया से बचाव के उपाय बताये। इस दौरान रसायन विज्ञान विभागध्यक्षा डा0 गार्गी यादव, वनस्पति विज्ञान की डा0 प्रीति सिंह, डा0 शैल बाजपेयी, डा0 शिवांगी यादव तथा डा0 अमिता सिंह आदि उपस्थित रहीं।