कानपुर देहात ब्रेकिंग
कानपुर देहात पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह…
इटावा लोकसभा प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में जनसभा को किया संबोधित,
संबोधन के दौरान राजनाथ सिंह ने पीएम के विकास कार्यों की गिनाई उपलब्धिया,
पक्का मकान, शौचायल, जल, किसान सम्मान निधि समेत तमाम योजनाओ को गिनाया,
पीएम मोदी ने योजनाओं धरातल पहुंचने का किया है काम,
भारत का विश्व में तेजी के साथ बढ़ रहा है कद– राजनाथ सिंह
पहले विश्व के मंचों पर भारत को कमजोर देश जाना जाता था लेकिन आज लोग भारत को गंभीरता से सुनते हैं — राजनाथ सिंह
पीएम के प्रयास से रूस यूक्रेन की लड़ाई के बीच देश के हजारों बच्चों को लाया गया भारत,
बीजेपी के आने के बाद सपा और कांग्रेस कमजोर हो रही हैं — राजनाथ
10 साल बाद डायनासोर की तरह सपा और कांग्रेस भी विलुप्त हो जाएगी — राजनाथ
कांग्रेस सपा बसपा की सरकार के वक्त भ्रष्टाचार उजागर होता था लेकिन 10 साल से प्रधानमंत्री मोदी की सरकार है क्या मोदी और योगी पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं – राजनाथ सिंह
कांग्रेस की सरकार में मंत्रियों तक को जेल की हवा खानी पड़ी है– राजनाथ
सरकार चलाने की कला भारतीय जनता पार्टी के पास है — राजनाथ
56 इंच के सीने वाले मोदी ने प्रण लिया है कि चीन की सीमा के पास हेलीपैड, घर और सड़के एयरपोर्ट बनाएंगे — राजनाथ सिंह
2014 में जब पहली बार हमारी सरकार बनी थी तब धन दौलत के मामले में भारत 11वें स्थान पर था — राजनाथ
आज भारत जंप लेकर के दुनिया में धन दौलत के मामले में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है — राजनाथ सिंह
2027 तक भारत दुनिया में टॉप 3 में आकर खड़ा हो जाएगा — राजनाथ सिंह
लोकसभा इटावा के प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओ से अपील करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान,
रामलला कुटिया से निकलकर महल में विराजमान हो गए और रामराज आने वाला है — राजनाथ
हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई और यहूदी सब हमारे भाई हैं चाहे कोई मन हो बहन हो बेटी हो किसी भी धर्म की हो भारतीय जनता पार्टी के लोग उन्हें अपनी बहन बेटी मानते हैं — राजनाथ
किसी भी बहन बेटी के साथ अत्याचार होता सरकार हमारी बने या ना बने लेकिन हम उस बहन बेटी के साथ सदैव खड़े रहेंगे — राजनाथ सिंह
पीएम मोदी के संयुक्त राष्ट्र संघ में प्रस्ताव पेश करने के बाद से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है — राजनाथ
देश के 25 करोड लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकलने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है — राजनाथ
हम लोगों ने माता बहनों को जल्द ही लखपति बनायेगे — राजनाथ सिंह