अगले माह से बढाए जायेंगे ग्रीष्मकालीन ट्रेनों के फेरे
फोटो न0- 002
कानपुर नगर, गर्मी की छुटिटयों के दौरान यात्रियों की संख्या में बढोत्तरी को तथा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा चार होडी ग्रीष्मकानील विशेष ट्रनों के अतिरिक्त फेरे बढाने का निर्णय लिया गया है।
ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों के फेरे बढाये जाने से यात्रियों को सुविधा और राहत मिलेगी। बताया जाता है कि ट्रेन संख्या 04141 सूबेदारगंज-शहीद कैप्टन तुषार महाजन के आठ फेरे बढाए गए है। यह ट्रेन सूबेदारगंज से 6 मई से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को संचालित की जायेगी। ट्रेन संख्या 04142 भी इसी प्रकार 7 मई से 25 जून तक हर मंगलवार चलेगी। ट्रेन संख्या 01905 कानपुर सेंट्रल से हर सोमवार को 6 मई से 24 जून तक आठ फेरे लेगी वहीं ट्रेन संख्या 01906 अहमदाबाद से हर मंगलवार 7 मई से 25 जून तक आठ फेरे पूर करेगी। ट्रेन संख्या 04165 आगरा कैंट से हर बुधवार एक मई से 25 जून तक संचालित की जायेगी जो नौ फेरे लेगी।