शहर में दो अलग अलग ठिकानों पर हुआ भीषड़ अग्निकांड
मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने लिया तुरंत एक्शन
सुबह 9.30 पर मिनी कंट्रोल से सूचना मिली चमन गंज थाना क्षेत्र के प्रेम नगर चौराहे पर सलीम के फ्लैट में भयंकर आग लगी है।एफएस कर्नल गंज के फायर कर्मियों ने तुरंत जी तोड़ मेहनत कर के आग पर काबू पा लिया।दूसरी घटना रेल बाज़ार की है। टीपी लाइन, रेल बाज़ार में चाय की दुकान में लगी भयंकर आग।
एफएस मीरपुर छवानी के फायर कर्मियों ने जैसे ही हौज पाइप फैलाया। सिलेंडर व फ्रीज के कंप्रेशर में बहुत तेज़ धमाका हुआ।यूनिट की सूझ बूझ व कड़ी मेहनत से आग को फैलने से रोका गया। और आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया।दोनों अग्निकांड में जनहानि की कोई सूचना नहीं है।मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के नेतृत्व में अग्निशमन द्वितीय अधिकारी कमलेंद्र सिंह, फायरमैन आदित्य पाठक,इंद्रभान वर्मा,कैलाश वर्मा, ब्रजभान सिंह व हरगोविंद सिंह ने साहस का परिचय देते हुए एक बड़े हादसे को टाला।