गर्मी बढने के साथ आग लगने की घटनाओं में होने लगी बढोत्तरी

Û रविवार को शहर में लगी दो स्थानों पर आग

फोटो न0- 005

कानपुर नगर, जैसे-जैसे तापमान बढता जा रहा है, वैसे-वैसे आग लगने की घटनाओं में भी बुद्धि होती जा रही है। रविवार को कानपुर में दो अलग-अलग स्थानों पर आग लग गयी। गनीमत यह रही की आग के कारण जानमाल का कोई नुकसान नही हुआ और दमकल विभाग की सजगता के कारण समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

शहर में रविवार को दो स्थाना पर आग लगने की घटना हुई जिमसें पहली सुबह साढे नौ बजे चमन गंज थाना क्षेत्र में हुई। मिनी कंट्रोल से आग लगने की सूचना के आधर पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए थाना चमनगंज के प्रेम नगर चौराहे पर स्थित सलीम के फ्लैट पर दमकल टीम पहुंची। एफएस कर्नलगंज के फायर कर्मियों द्वारा तत्काल आग पर काबू पा लिया गया। वहीं दूसरी घटना रेल बाजार के टीपी लाइन, रेल बाजार में एक चार की दुकान में आग लगने की सूचना पर मीरपुर छावनी के फायर कर्मियों द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर किसी प्रकार काबू प्या गया। इस दौरान सिलेंडर व फ्रीज के कंप्रेशन में बहुत तेज धमाका हुआ लेकिन दमकल कर्मियों की सजगता के चलते कोई अप्रिय घटना घटित नही हुई और आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *