कानपुर
क्राइस्ट चर्च कॉलेज कानपुर में भारतीय शिक्षा मंत्रालय की वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग के सहयोग से “वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली” पर दो-दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य शैक्षिक पाठ्यक्रमों में वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली का उपयोग छात्रों और समाज के लाभ के लिए करने वाले विद्वानों, शोधकर्ताओं और उद्योगपतियों को एक मंच पर लाना है।
सम्मेलन की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई।
प्रो सबीना बोदरा जी ने प्राचार्य जी को गुलदस्ता व प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया ।
इस अवसर पर मंच पर आसीन प्रो विवेक द्विवेदी, डॉ नचिकेत तिवारी, प्रो डीसी श्रीवास्तव, प्रो सूफिया साहब, प्रो सुजाता चतुर्वेदी, प्रो फिरदौस कटियार आदि मौजूद रहे ।