जलकल कार्यालय में पांच सौ महिलाओं के साथ पार्षद करेंगी प्रदर्शन

फोटो नं- 003

कानपुर नगर, जूही गढ़ा शहीद पार्क में होने वाले ट्यूबवेल रिबोर के लिए सड़क नीचे करने की नगर निगम से अनुमति मिलने के बाद भी जलकल कार्य नहीं कर रहा है। इस संबंध में पार्षद शालू सुनील कनौजिया ने बताया कि लगभग सात माह पूर्व 15वें वित्त से जूही गढ़ा शहीद पार्क में ट्यूबवेल रिवोर की धनराशि महापौर जी से मिलकर स्वीकृत कराई थी।

पार्षद ने बताया कि उसके बाद शहीद पार्क के जाने वाले रास्ते के ऊंचा हो जाने के चलते ट्यूबवेल रिवोर करने वाली मशीन अंदर नहीं जा पा रही थी जिसके लिए जलकल विभाग ने नगर निगम से सड़क नीचे करने की अनुमति मांगी थी और इस संदर्भ में जूही की भीषण पेयजल संकट का हवाला देकर 23 अप्रैल को नगर निगम जोन 3 के अधिशासी अभियंता श्री नानक चंद से मिलकर जलकल को सड़क नीचे करने के कार्य करने की अनुमति की मांग की थी क्योंकि जूही में अधिकांश जगहों पर हैंडपंप में जहरीला क्रोमियम युक्त पानी आता है इसलिए जूही की 5000 आबादी के शुद्ध पेयजल का यही एकमात्र साधन है समस्या को समझते हुए नगर निगम के अधिशासी अभियंता ने अनुमति दे दी किंतु उसके बाद भी जलकल ने कार्य नहीं शुरू किया कार्य है। पार्षद शालू सुनील कनौजिया ने कहा कि कल जुही क्षेत्र की पांच सौ महिलाओं को ले जाकर कपड़े धोने, बच्चों को नहलाना जैसे सारे पानी के काम जोन 3 जलकल कार्यालय में करुंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *