कानपुर में तीसरी बार तापमान 41 के पार हुआ, लू के थपेड़े और भी ज्यादा तेज हो गए हैं। मंगलवार को तीसरी बार तापमान 41 डिग्री सेल्सियस की दहलीज लांघ गया।

तपिश इतनी ज्यादा बढ़ गई कि दोपहर में लोग घरों से बाहर कम ही निकले। वेट बल्ब तापमान की वजह से गर्मी तकलीफदेह रही। वैसे पारा 41.8 डिग्री सेल्सियस पर था, लेकिन गर्मी 43 डिग्री सेल्सियस वाली लगी। थार मरुस्थल की तरफ से आने वाली हवाएं और भी ज्यादा गर्म हुई हैं। इनके संपर्क में आने के बाद हिमालयी उत्तर पश्चिमी हवाओं का मिजाज भी गर्म जा रहा है।सीएसए के मौसम विभाग प्रभारी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि गर्मी और लू के थपेड़े अभी और भी ज्यादा बढ़ेंगे। पारा पहली बार 25 अप्रैल को 41.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा था। इसके बाद 26 अप्रैल और सोमवार को 41.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा।फर्क यह है कि थार मरुस्थल की गर्मी अरब सागर से आने वाली हवाओं में गर्मी की शिद्दत और भी ज्यादा बढ़ा रही है। सोमवार को लू के थपेड़ों से लोग बेहाल रहे। इसके साथ ही वेट बल्ब तापमान ने शहरियों को हलकान भी किया।एयरफोर्स स्टेशन के मौसम विज्ञान केंद्र पर पारा 42.7 डिग्री रिकार्ड किया गया है। वहीं सीएसए के मौसम विज्ञान केंद्र पर 41.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि सीएसए के आसपास पेड़ पौधों का तापमान पर और भी ज्यादा असर पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *