कानपुर
भारत मे लोकसभा चुनाव 6 चरणों मे हो रहे है जिनमे से अभी तक 2 चरणों के चुनाव सकुशल सम्पन्न हो चुके है और अब आगामी 7 मई को तीसरे चरण का चुनाव होना है इसके बाद कानपुर में चौथे चरण का चुनाव होना है, देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू है जिस कारण चुनाव आयोग की खास सचल टीमें मुस्तैदी से जगह जगह पर औचक चेकिंग अभियान चला रही है । इसी कड़ी में आज जरीब चौकी चौराहा जीटी रोड पीरोड सहित शहर में जगह जगह पर सचल दस्ते ने गाड़ियों को रोक कर सघन तलाशी ली । पिछले कुछ चेकिंग अभियानों में सचल दस्ते और लोकल पुलिस ने कामयाबी पाई थी और लाखों की अघोषित रकम जब्त करी थी । आगामी 13 मई को कानपुर में मतदान होना है जिसके लिए 4 मई को देश के प्रधानमंत्री का कानपुर में रोड शो भी होना है इसलिए भी पुलिस और सचल दस्ते पूरी मुस्तैदी से कमर कस कर ड्यूटी पर तैनात है ।