कानपुर। दो साल पहले 3 जून को नई सड़क में हुई हिसां के मास्टरमाइंड मुख्तार अहमद की 19 करोड़ की सम्पत्ति को गुरुवार को कमिश्नरेट कानपुर पुलिस द्वारा जप्त कर ली गयी है। यह सम्पत्ति उन्नाव के सदर तहसील के अंतर्गत ग्राम हडहा में बतायी जा रही है। पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुकदमा अपराध संख्या 53/22 धारा 3(1)उत्तर प्रदेश गिरोहबनद अधिनियम थाना बेकनगंज में गिरोह के सदस्य मुख्तार अहमद पुत्र इशहाक जो नई सड़क पर 3 जून को हुए दंगे का अभियुक्त एवं मास्टरमाइंड है, के द्वारा अपने भाई एवं स्वयं के आतंक से अर्जित की गई संपत्ति जो ग्राम हडहा, तहसील सदर, जनपद उन्नाव में स्थित है को अपने पुत्रगण उमर व बकार के नाम क्रय किया गया है, जिसकी वर्तमान बाजारू कीमत लगभग 19 करोड रुपए है, को अंतर्गत धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द अधिनियम के अन्तर्गत राज्य सरकार के पक्ष में हितबद्ध किया गया है। पुलिस ने आज उसकी सम्पत्ति को मुनादी करा के बोर्ड लगा दिया है। अब इस सम्पत्ति पर राज्य सरकार का हक हो गया है। इस सम्पत्ति पर अब न तो कोई खरीब-बेच सकता है और न ही उसमें कोई निर्माण कर सकता है। यदि ऐसा कोई करता पाया जाता है तो उस पर कार्य़वाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *