आग का ताण्डव, एक दर्जन दुकाने हुई खाक

Û सरसौल क्षेत्र में हाईवे किनारे बनी एक मिठाई की दुकान में लगी शाट सर्किट के कारण आग

Û हवा चलने के कारण आग लग पास के एक दर्जन से अधिक दुकानों को लिया चपेट में, लाखों का माल हुआ खाक

फोटो न0- 002

कानपुर नगर, कानपुर के सरसौल क्षेत्र में बुधवार की देर रात हाईवे किनारे की दुकानों में अचानक आग लग गयी। आग शाट सर्किट के कारण एक मिठाई की दुकान में लगी थी और देखते ही देखते आग तेजी के साथ फैलती हुई आस-पास की लगभग एक दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पाकर मौके पर पहंुची दमकल टीम मे काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार सरसौल में हाईवे के किनारे सरसौल निवाीस विनोद कुमार साहू की एक मिठाई की दुकान है। बताया जाता है कि दुकान के अंदर देर रात अचानक शाट सर्किट के कारण आग लग गयी और जल्द ही आग ने अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग में राजेन्द्र की साइकिल की ुदकान, भरभूंजे की राजकुमार साहू की दुकान, मुन्ना लाल की चाय की दुकान, कल्लू सैलनू, आदित्य हरिओम कुशवाका का होटल, गोपाल, राजू सविता, राज किशारे, अमन आदि की दुकाने आग में जल कर खाक हो गयी और लाखों का सामन भी जल गया। आग के बीच किसी के द्वारा दमकल को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची दमकल टीम के काफी देर के प्रयासो के बाद आग पर काबू पाया। गुरूवार की सुबह लेखपाल ने व्यापारियों के नुकासान का मौके पर पहुंचकर आंकलन किया और प्रशासन की ओर से सहायता का आश्वासन दिया। बताया गया कि 11 दुकानदार आग के कारण प्रभाति हुए है और सभी का काफी नुकसान हुआ है, यदि प्रशासन द्वारा उनकी सहायता की जाती है तो यह मदद काफी होगी। कुछ मिलाकर आग के कारण 20 लाख रूपये के नुकसान की आंशका बताई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *