राजा रामपाल ने विशाल जनसभा को संबोधित किया

 

2024 को रमईपुर में इंडिया गठबंधन की महारैली शामिल होंगे अखिलेश यादव

 

कानपुर, अकबरपुर रनिया विधानसभा के अन्तर्गत मैथा बाजार में बाबा साहब की प्रतिमा के मार्ल्यापण के उपरान्त मैथा कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया एवं रनिया में इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी राजाराम पाल ने विशाल जनसभा को संबोधित किया साथ ही 7 मई 2024 को रमईपुर में आयोजित इण्डिया गठबंधन की महारैली जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिलेश यादव शामिल होंगे में भारी भीड़ जुटाने का आह्वान किया।

अकबरपुर रनिया विधानसभा के अन्तर्गत आज मैथा बाजार में बाबा साहब की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर संविधान बचाने की शपथ राजाराम पाल ने सैकड़ो कार्यकताओं के साथ ली इसके उपरान्त मैथा बाजार में जनसंपर्क किया गया एवं मैथा कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के अवसर पर समाजवादी पार्टी – कांग्रेस पार्टी – आम आदमी पार्टी – इण्डिया गठबंधन के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे। राजाराम पाल ने कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर संबोधित करते हुए बोला कि इस बार अकबरपुर लोकसभा की जीत में अकबरपुर रनिया विधानसभा का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होगा। सभा को संबोधित करते हुए राजाराम पाल ने जानकारी दी कि आगामी 7 मई को इण्डिया गठबंधन की विशाल महारैली रमईपुर में आयोजित होगी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिलेश यादव एवं इण्डिया गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। बी.एन. पाल (जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी) ने बताया कि बहुत ही जल्द संजय सिंह (पूर्व सांसद राज्यसभा) भी राजाराम पाल के पक्ष में जनसभा करने एवं वोट मांगने अकबरपुर लोकसभा आयेंगे। विधानसभा के विभिन्न गाँव (गढ़ी भगवान दर्शन, भंगापुरवा, प्रतापपुर खास, भीखर, नौबस्ता, शाहपुर, भटुआमऊ, विक्रमपुर, अलियापुर, चौहानपुरवा में जनसंपर्क एवं नुक्कड़ बैठकों में राजाराम पाल ने हिस्सा लिया। प्रमुख रूप बबलू राजा,यदुनंदन सिंह विटान दिवाकर रामकिशोर दिवाकर, रामू दीक्षित, प्रमोद तिवारी, आनन्द दीपक सेंगर, बबलू कुशवाहा आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *