मनोज भटनागर बाल्मीकि ने जनसंपर्क किया
कानपुर, बहुजन मुक्ति पार्टी के 43 कानपुर लोकसभा प्रत्याशी मनोज भटनागर बाल्मीकि ने शहर के विभिन्न विधानसभाओं में जनता के पास पहुंचकर वोट देने की अपील की चमनगंज, टुकनिया पुरवा, चंद्रिका देवी चौराहा, बारादेवी बस्ती, रत्तू पुरवा और भी विभिन्न बस्तियों का किया जनसंपर्क के दौरान एससी, एसटी,ओबीसी और मुस्लिम समुदाय का मिल रहा है भारी समर्थन
मूलनिवासी समाज के लोगों ने सर पर हाथ रखकर दिया जिताने का आश्वासन,₹100 के स्टांप पेपर में, घोषणा पत्र के द्वारा, लिख कर दे रहे हैं, मुद्दों की गारंटी, साथ में रहे राहुल दिवाकर, बालकृष्ण, राज नारायण गौतम, करिश्मा दिवाकर, इकबाल भाई, मोहसिन भाई, छेदी खोटे और विक्रम अंबेडकर, इत्यादि लोग मौजूद रहे!