कानपुर ब्रेकिंग
मिशिका हॉस्पिटल के डॉक्टर वीपी ने की लाखो की ठगी।
डॉक्टर ने हॉस्पिटल में आधुनिक मशीने लगाने के नाम पर की 50 लाख की ठगी।
डॉक्टर की गिरफ़्तारी के बाद चौकी इंचार्ज आदेश कुमार और इंस्पेक्टर अशोक दुबे ने की डॉक्टर से डील।
साक्ष्य होने के बाद भी इंस्पेक्टर चकेरी ने डॉक्टर को थाने से खाना खाने के नाम पर छोड़ा।
चौकी इंचार्ज चकेरी आदेश कुमार ने आरोपी की पैरवी करते हुए थाने से भगाया।
सुबह से भूखा प्यासा पीड़ित इंस्पेक्टर चकेरी को नहीं दिखा।
सूत्रों के मुताबिक बीते दिनों दरोगा पीटने के मामले में आरोपी को 151 में दाखिल करने में इंस्पेक्टर चकेरी ने किया था खेल।