कानपुर
कानपुर में 4 मई शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले रोड शो को लेकर जहां सभी व्यवस्थाओं को देखा गया है तो वही मीडिया के लिए भी विशेष इंतेज़ाम किए गए हैं जिससे कि शहर की प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया को कवरेज करने में कोई दिक्कत समस्या न हो,,,, मीडिया के पार्किंग से लेकर कवरेज की जिम्मेदारी जिला प्रशासन ने कर रखी है ,,,,पूरी जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम के बनाए गए पुलिस मीडिया अधिकारी एसीपी अभीषेक पांडेय ने बताया कि पीएम की एसपीजी के निर्देशानुसार कानपुर की मीडिया को खोआ मंडी से संत नगर चौराहे के पास एक व्यवस्थित मीडिया गैलरी बनाकर दी गयी जो बनाए गए ब्लाक में 28 नंबर पर है जिसमें मीडिया के लिए जिला सूचना अधिकारी द्धारा जारी किए गए पास के वेरीफाई करने और उनके कैमरे बैग चेक करने के बाद मीडिया ब्लाक यानि मीडिया गैलरी में एंट्री दी जाएगी ।