कानपुर
कानपुर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के लिए कम्प्यूर ट्रैफिक पुलिस भी कमर कस कर तैयारी कर चुकी है, आज रामादेवी में रोड शो को लेकर चल रही तैयारियों के अपने निरीक्षण के दौरान एडीसीपी शिवा सिंह ने बताया कि कानपुर ट्रैफिक पुलिस ने विस्तृत डाइवर्जन प्लान तैयार किया है जिसके तहत चकेरी से टाटमिल की तरफ जाने वाले वाहनों को घंटाघर और बाबूपुरवा की तरफ मोड़ा जाएगा इससे आगे पहुचने वाले वाहनों को आचार्य नगर की तरफ मोड़ा जाएगा, वहीं दूसरी तरफ गोल चौराहे से कोका कोला चौराहे की तरफ आने वाले वाहनों को हर्ष नगर की तरफ मोड़ा जाएगा, इनके अलावा कल्याणपुर से विजय नगर जाने वालों को 9 नम्बर क्रोसिंग की तरफ मोड़ा जाएगा ।
उन्होंने बताया कि केवल प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के मूवमेंट के दौरान जीरो ट्रैफिक का अनुपालन किया जाएगा इसके अतिरिक्त ट्रैफिक सुगमता से चलता रहेगा । खास बात ये रहेगी कि किसी भी परिदृश्य में एम्बुलेंस को नही रोक जाएगा उसकी जांच करके फौरन ही ग्रीन कॉरिडोर से उसे रवाना किया जाएगा ।