मंगलामुखी (किन्नर) समाज ने किया मतदान हेतु जागरूक. गंगातट पर दिलाई मतदान के लिये गंगा की सौगन्ध

(कानपुर 5 मई 2024) युग दधीचि देहदान संस्थान के नेतृत्व में आज दर्जनों मंगालामुखी बहनों ने नगर के जेल चौराहे से सरसैया घाट तक लोगों को न केवल मतदान हेतु जगाया बाल्क गंगा तट पर मां गंगा की साक्षी में हर व्यक्ति कम से कम दस लोगों को जागरूक करेगा, इस आशय की ” गंगा की सौगन्ध” भी दिलाई।
युग दधीचि अभियान प्रमुख मनोज सेंगर एवं महा सचिव माधवी सेंगर ने जेल चौराहे पर मन्नत माँ फाउण्डेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य मन्नत माँ का उनकी सहयोगी बहनों अनीता, माधुरी, तमन्ना, प्रीति, चांदनी, वैशाली, नहरका, सारिका का स्वागत किया।मंगलामुखी समाज का नेतृत्व कर रहीं पूज्य मन्नत मों ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि जो लोग अपना पाँच साल का जन प्रतिनिधि चुनने के लिये पाँच मिनट का समय भी वोटिंग के लिये नहीं निकाल पा रहे वे सरकार पर किसी प्रकार का आरोप न लगायें, अभियान प्रमुख मनोज सेंगर ने अपील की कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है अतः राष्ट्र धर्म निभाने से न चूकें और परिवार सहित वीट जरूर डालें, मतदान हेतु जागरुक करते हुये यह पूरा काफिला सरसैया घाट पहुँचा जहाँ पर पं. सुमित मिश्रा ‘गोल्डी’ ने मंगलामुखी समाज का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया। यहीं पर माँ गंगा की साक्षी में सभी उपस्थित जनों ने मतदान हेतु ” गंगा की सौगन्ध ली, कार्यक्रम समापन पर पूज्य मंन्नत माँ ने देहदान अभियान प्रमुख मनोज-माध्वी सेंगर सहित पं. शेषनारायण निवेदी पप्पूजी, पं. विजय नारायण तिवारी ‘मुकुलजी, आयकर अधिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल, सीमा असवाल, रवि तिवारी, प्रेमलता तिवारी, संजय भारती, प्रकाश धवन, को इस शुभ कार्य हेतु अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *