*कमिश्नरेट कानपुर नगर*

 

कल दिनांक 05.05.24 को श्री वसीम खान निवासी फुटेराबाद ,दमोह , मध्यप्रदेश द्वारा थाना अरौल पर लिखित तहरीर दी गई कि अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा स्वयं को पुलिस बताते हुए , वादी व उसके साथी सौरभ ताम्रकार पुत्र गौरीशंकर तथा आसिफ खान पुत्र शुभराती निवासीगण पुराना बाजार , जिला दमोह , मध्यप्रदेश के साथ गाली गलौज व मारपीट करते हुये फर्जी हत्या के मुकदमे मे फंसाने की धमकी देकर भय व्याप्त करते हुये , दो लाख रूपये की मांग करते हुये ,जबरजस्ती अपनी गाडी मे बैठा लेने व बाद मे वादी को डराकर उनका क़ीमती सामान लेकर थाना क्षेत्र पनकी मे व उनके अन्य साथियो को थाना क्षेत्र महराजपुर मे गाड़ी से उतरकर छोड कर चले जाने के सम्बन्ध मे दी गयी तहरीर के आधार पर थाना अरौल पर मु0अ0सं0 0085/2024 धारा 323/504/347/388 भादवि0 बनाम चार व्यक्ति अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर सात टीमो का गठन कर घटना के अनावरण हेतु सभी सार्थक प्रयास किए गए ।

इन प्रयासों में , ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत जनसहयोग से लगवाये गये 250 से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरो की फुटेज का अवलोकन किया गया जिससे काफ़ी लाभप्रद जानकारियाँ मिली , जिस पर मोबाइल सर्विलांस, ह्यूमन इंटेलिजेंस और क्रिमिनल डेटाबेस से प्राप्त साक्ष्यों/ सुरागों के आधार पर कार्य करते हुए 12 घंटे के अंदर ही अपराधियों की पहचान करते हुए, उनकी तलाश शुरू कर दी गई और उनकी ट्रैकिंग करते हुए , उनकी घेराबंदी करने के लिए , पश्चिम जोन में सघन चेकिंग प्रारंभ की गई । चेकिंग के दौरान , थाना क्षेत्र अरौल में विषधन रोड पर लगाये गये बैरियर पर , इन अभियुक्तों की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो इनके द्वारा बैरियर को टक्कर मारकर तेज रफ़्तार से गाड़ी भगायी गई , जिसका पुलिस द्वारा पीछा किया गया , अपने आप को घिरता देख, अभियुक्तों द्वारा अपनी गाड़ी रोड से एक आम के बाग़ में उतर दी गई और गिरफ़्तारी से बचने के लिए *पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास किया , जवाबी फ़ायरिंग की कार्यवाही में एक अभियुक्त सूर्या@ सूर्यकांत के पैर में गोली लगी और उसे और उसके बाक़ी 3 साथियों – दिव्यांशु, ऋषु,अमन को घेरकर मौक़े पर गिरफ़्तार कर लिया गया ।* जिस कार का प्रयोग इन अभियुक्तों द्वारा कल की आपराधिक घटना में किया था , आज भी उसी कार का इनके द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा था । प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *