निवेदन है कि प्रार्थिनी विमला पत्नी धर्मेन्द्र निवासिनी 27/22, रोटी गोदाम बिरहाना रोड कानपुर नगर की है। प्रार्थिनी की पुत्री की जन्मतिथि 11/05/2008 है प्रार्थिनी की पुत्री की पड़ोस में रहने वाले बंटी आये दिन नशे में धुत होकर जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर गाली गलौज कर मारपीट करता है कहता है कि मेरे पास तुम्हारी नंगी वीडियो है जिसको मैं वायरल करके बदनाम कर दूंगा। अगर किसी से भी तुमने शिकायत की तो तुम्हारे चेहरे पर तेजाब फिकवा दूंगा। मेरी बहन भाजपा की कार्यकर्ता है। प्रार्थिनी की पुत्री को बंटी द्वारा अत्यधिक प्रताडित करने पर दिनांक 02/05/2024 प्रार्थिनी की पुत्री लापता हो गयी जिसका मुकदमा प्रार्थिनी द्वारा थाना फीलखाना में दर्ज कराया, जिसकी मुकदमा अपराध सं0-37/2024, धारा-323/363 आई०पी०सी० है जिसमें थाना हाजा की पुलिस द्वारा बंटी को छोड दिया और बंटी थाने से छूटते ही प्रार्थिनी के घर घुस आया और कहने लगा मैंने थाने में पैसा भर दिया है मेरा कोई कुछ नहीं कर पायेगा। प्रार्थिनी की पुत्री को गाली गलौज कर कहने लगा कि चमारिन तेरे चेहरे पर तेजाब फेक कर चेहरा जला देगें और प्रार्थिनी पुत्री का हाथ पकड स्त्रीलज्जा भंग कर बलात्कार करने की धमकी दी। प्रार्थिनी व उसका परिवार उक्त धमकी से अत्यन्त हैरान व परेशान है कि किसी दिन प्रार्थिनी की नाबालिग पुत्री के साथ अप्रिय घटना कारित न हो जाये पीड़ित का कहना है कि मुझे न्याय चाहिए
2024-05-06