मोदी जी जैसे चौकीदार के रहते हमारी माताओं बहनों के मंगलसूत्र व गहने पूर्णतः सुरक्षित- महेश त्रिवेदी

 

पोलिंग पार्टी 8 से 10 मई के बीच स्वयं बुजुर्गों के घर पहुचकर वोट डलवाएगी

 

कानपुर।कांग्रेस अपनी आदत के मुताबिक अब हमारी माताओं बहनो के मंगलसूत्र व गहनों पर लूट की योजना पर काम कर रही है।संपत्ति पर सर्वे की बात कर रही है।इनके गलत मंसूबों को इनके घोषणापत्र से चौकीदार मोदी जी ने ढुंढ निकाला है।अब ये इधर-उधर की बाते कर रहे है।इंडी गठबंधन नही यह ठगबंधन है।

उक्त बाते किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी ने कही।

साकेत नगर स्थित भाजपा किदवई नगर विधानसभा के चुनाव कार्यालय में वरिष्ठ जनो के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में विधायक त्रिवेदी ने इंडी गठबंधन खासकर कांग्रेस पर चुन चुनकर जोरदार जुबानी हमले किए।उन्होंने कहा कि आज पूरा विपक्ष मुद्दा विहीन है।देश के विकास एवं गरीबों के कल्याण के लिए उनके पास कोई विजन नही है।कांग्रेस के स्टार प्रचारक अपने भाषणों में तो आम जनता की संपत्तियों एवं हमारी माताओं बहनों के गहनों की सर्वे की बात नही करते परन्तु इनकी पार्टी के घोषणा पत्र मे इसका साफ तौर पर जिक्र हैं ।यह सब सोच रहे थे कि जनता को भ्रम में रखकर अपने मकसद मे कामयाब हो जाएंगे परन्तु देश के चौकीदार ने समय रहते इनके लूट के इरादों को न केवर भांप लिया बल्कि आम जनता के सामने इनकी पोल पट्टी भी खोल कर रख दी।उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ जनो की चर्चा करते हुए कहा कि जब तक जोश के साथ अनुभव नही होगा हम सफलता की उम्मीद नही कर सकते।चुनाव संचालन समिति के संयोजक एवं पूर्व भाजपा दक्षिण जिला अध्यक्ष रामदेव शुक्ला ने कहा कि वरिष्ठ जन पार्टी की अमूल्य धरोहर है।भाजपा ने हमेशा वरिष्ठ जनो का आदर सम्मान किया है।उन्होंने वरिष्ठ जनो से कहा कि वे आगामी 13 मई को पार्टी प्रत्याशी रमेश अवस्थी के पक्ष मे मतदान के लिए अभी से पूरी ताकत से जुट जाए।

कानपुर लोकसभा चुनाव सहप्रभारी कौशल किशोर दीक्षित ने कहा कि शहर में 13 मई को चुनाव है इस बार चुनाव आयोग ने बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की है। 85 साल के ऊपर वरिष्ठ जनो के लिए एवं 40% से ऊपर के विकलांग लोगों के वोट घर पर ही मतदान करने की सुविधा दी गई है। ऐसे लोगों के 8 से 10 मई तक पोलिंग पार्टी स्वयं मतदाता के घर आकर मतदान कराएगी।उन्होंने कहा कि यह मोदी ही की गांरटी है कि ज्यादा बुजुर्गों को बिना लाइन लगे घर पर ही मतदान की सुविधा दी गई है।विधायक ने वरिष्ठ जनो के सम्मान में भोजन की भी व्यवस्था की।कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने वरिष्ठ भाजपाइयों के साथ भोजन किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ,रमाकांत त्रिपाठी, संतोष सिंह, गणेश शुक्ला, प्रकाश वीर आर्य, संजय दुबे, राजू बाजपेयी,विनोद मिश्रा, सुशील विश्नोई,अखिलेश शुक्ला,अजीत सिंह छाबड़ा, आदि रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *