मेरा देश मेरा वोट मतदाता जागृति अभियान
विश्व रेडक्रास दिवस 8 मई के अवसर पर एस एन सेन बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज मॉल रोड कानपुर नगर में मेरा देश मेरा वोट जन जागरुकता अभियान चलाया गया जिसका शुभारम्भ आरके सफ़र सचिव रेड क्रॉस और
प्रधानाचार्या सविता यादव ने किया कार्यकर्म में लखन शुक्ल मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन एवं मास्टर ट्रेनर रेड क्रॉस ने बताया आज बच्चों से ये अपेक्षा है कि घर समाज परिवार के सभी लोग वोट करने के लिए जागरुकता करणे की जरूरत है ताकि कानपुर का मतदान अधिक से अधिक हो सके छात्र अपने हाथो में मातदान का पर्व, देश का गर्व,मेरा देश मेरा वोट उंगली पर वोट का निशान समझदार वोटर की पहचान, पहले मतादन फिर जलपान, जेसे नारा लिखे जैकेट पहने हाथो में नारे लिखी तख्ती
लेकर कॉलेज परिसर पीजी कॉलेज परिसर में लोगो को जागरूक किया प्रधानाचार्या सविता यादव ने बताया रेडक्रास दिवस के साथ साथ चुनाव का पर्व देश का गर्व के तहत छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई जिसके माध्यम से ये जागरूकता उत्पन्न करने का प्रयास किया गया कि वोट हमारा अधिकार है और देश का नागरिक होने के नाते प्रत्येक व्यस्क व्यक्ति को मत देना चाहिए इस अवसर पर नीतू गौर, अनामिका, संगीता वर्मा, ज्योति ,बबीता ,नीता श्रीवास्तव ,शालिनी पांडे आदि उपस्थित रही