राजाराम पाल के समर्थन में विशाल अधिवक्ता सम्मेलन आयोजित हुआ
वरिष्ठ अधिवक्ताओं इंडिया गठबंधन के समर्थन में वोट देने की शपथ ली।
44 अकबरपुर लोकसभा के अन्तर्गत आज दिनांक 8 मई 2024 दिन बुधवार को कल्याणपुर विधानसभा के मनोरमा गेस्ट हाउस में इंडिया गठबंधन समनवय बैठक का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अविनाश पाण्डेय (राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस) मौजूद रहे। अविनाश पाण्डेय ने गठबंधन के घटक के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पूरी मेहनत एवं लगन से घर-घर अभियान चलाने एवं न्याय पत्र की गारंटियों को घर-घर पहुंचाने की अपील करी। श्री अविनाश पाण्डेय ने बताया कि 44 अकबरपुर लोकसभा में इंडिया गठबंधन ऐतिहासिक मतों से जीत रहा है और अकबरपुर में गठबंधन जमीन पर दिखाई दे रहा है जिस तरह से गठबंधन के सभी दल के नेता एवं कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं इससे यह स्पष्ट हो चुका है कि अबकी बार केंद्र में भी इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। समनवय बैठक में प्रमुख रूप से नरेन्द्र शर्मा, राजीव द्विवेदी, कनिष्क पाण्डेय, नंदराम सोनकर, अम्बरीश सिंह गौड़, अशोक निषाद, नरेश कटियार, बबलू राजा, मदन भाटिया (संयोजक आम आदमी पार्टी),भूधर नारायण मिश्रा, नेकचन्द पाण्डेय, दिनेश पासवान मौजूद रहे। समनवय बैठक के उपरान्त मनोरमा गेस्ट हाउस में ही 44 अकबरपुर लोकसभा के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी राजाराम पाल के समर्थन में विशाल अधिवक्ता का आयोजन हुआ। एसोसिएशन), एडवोकेट हरप्रकाश अग्निहोत्री (महामंत्री उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी), एडवोकेट सोमेन्द्र शर्मा, एडवोकेट सुरेश यादव, एडवोकेट मो. हाजी वसीक, एडवोकेट शशिकांत दीक्षित, एडवोकेट तेजबहादुर पाल, एडवोकेट मानसिंह पाल, एडवोकेट भानू प्रताप सिंह, एडवोकेट के.के. शुक्ला, एडवोकेट कृपेश त्रिपाठी, एडवोकेट सतीश दीक्षित, एडवोकेट संदीप शुक्ला, एडवोकेट अभिषेक पाल, एडवोकेट भानू द्विवेदी, एडवोकेट अनिल अवस्थी, एडवोकेट अखिलेश द्विवेदी, एडवोकेट सागर यादव, एडवोकेट डी.एन. पाल, एडवोकेट धीरेन्द्र यादव, एडवोकेट द्विव्या द्विवेदी, एडवोकेट अनिल सोनकर, एडवोकेट रितेश यादव आदि उपस्थित रहे। राजाराम पाल ने आज बिठूर विधानसभा का तूफानी जनसंपर्क किया।