कानपुर के गोविन्द नगर विद्यार्थी मार्केट एसोशिएसन के उपाध्यक्ष द्वारा की गई टप्पे बाजी

 

कानपुर के गोविन्द नगर विद्यार्थी मार्केट एसोशिएसन के उपाध्यक्ष की रोहित ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। फरवरी 2020 में लाल कालोनी निवासी राजेश पाण्डेय को पत्नी के इलाज के जब पैसे की आवश्यकता पड़ी तो उन्होंने गोविन्द नगर के विद्यार्थी मार्किट में स्थित रोहित ज्वेलर्स के पास अपनी लगभग 22 ग्राम सोने की एक चैन 25000 रुपये में 3% पर गिरवी रख दी । उसके बाद करोना में उनकी आर्थिक स्थिति बद से बत्तर हो गयी और वो ब्याज भी नहीं भर पाए जिसके बाद उन्होंने दुकान में संपर्क किया और करोना में काम बंद हो जाने के कारण ब्याज जमा करने असमर्थता जताई तो कहा गया की आप परेशान न हो जब सब सही हो जाये तो ब्याज और रकम दे कर अपनी चैन ले जाना | राजेश जब जुलाई 2022 में दुकान में जाकर के ब्याज जमा करने गए तो दुकान पर रोहित के लड़के मिले और उन्होंने कहा जब पापा होंगे तब भी ब्याज जमा होगा और तभी हिसाब भी बनेगा उसके बाद से लगातार टाला मटोली की जाती रही और जब भी यह ब्याज जमा करने जाते तो कोई ना कोई बहाना बनाकर इनको लौटा दिया जाता था उसके बाद नवंबर 2023 में इनका हिसाब बनाया गया और लगभग 38000 ब्याज जोड़ा गया उसके बाद पैसे की व्यवस्था करके जब यह लगभग 15 दिन पहले पूरे पैसे और ब्याज की रकम लेकर अपनी गिरवी रखी हुई चैन उठाने गए दुकान में रोहित और उनके लड़कों ने इसे बदतमीजी की और गाली गलौज करके टका देकर भगा दिया और कहा कि तुम्हारी चैन हमने गल दी है अब चैन हमारे पास नहीं है तो राजेश ने चैन की आज की कीमत के बकाया पैसे की मांग की तो उस पर गाली देते हुए कहा गया ना चैन वापस मिलेगी और थाना बगल में है जो करते हुए बने कर लो उसके बाद रोहित की शिकायत विद्यार्थी मार्केट व्यापार मंडल से भी की गई परंतु उनके पदाधिकारी द्वारा भी अपने उपाध्यक्ष का पक्ष लिया गया है राजेश ने उक्त घटना की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है परंतु स्थानी पुलिस द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है और राजेश अभी न्याय कि आस में दर दर भटक रहा है पीड़ित का नंबर 94150 78102

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *