*कानपुर नगर लोकसभा सीट*

 

 

 

*कांटे की टक्कर भाजपा व गठबंधन के प्रत्याशी के बीच* *बाहमण मतदाता निर्णायक* उत्तर प्रदेश के लोकतंत्र के पर्व पर आज कानपुर नगर लोकसभा सीट पर मतदान किया गया। कानपुर नगर लोकसभा सीट पर 53% मतदाताओ ने अपने मत का प्रयोग किया। सीसामऊ, कैट व आर्यनगर विघान सभा सीट पर कागेस गठबंधन का प्रत्याशी आलोक मिश्रा के पक्ष मे वोट पड़े। बसपा के कुलदीप भदौरिया ने कुछ मुस्लिम व बाहमण मत पर कब्जा किया,वही भाजपा प्रत्याशी कमजोर नजर आये, गोविंद नगर विघान सभा मे कमल का फूल खिलता नजर आया। सूत्रो के अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेताओ ने कानपुर लोकसभा के प्रत्याशी रमेश अवस्थी के साथ भीतरीघात किया, जिससे रमेश अवस्थी कमजोर नजर आये। रमेश अवस्थी का बाहरी प्रत्याशी होना भी नगर के नेताओ ने भी दिलचस्पी नही लिया। गोविंद नगर विघान सभा मे अजय कपूर ने पूरी मेहनत,लगन प्रतिष्ठा और ईमानदारी के साथ भाजपा के कमल पर वोट डलवाते नजर आये। कानपुर नगर लोकसभा शीट पर इस बार बाहमण वोटरो ने निर्णायक की भूमिका का निर्वाहन कर रहे है। भाजपा व गठबंधन प्रत्याशी मे कांटे की टक्कर नजर आई। इस बाबत पत्रकारो से बातचीत मे *भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी* ने बताया उन्हे हर समुदाये का वोट मिला है, चुनाव जीतने के बाद कानपुर नगर का विकास कराना व आईपीएल व अन्तरराष्ट्रीय मैच कराना प्राथमिकता है। गठबंधन के प्रत्याशी *आलोक मिश्रा* ने कहा कि एम्स का निर्माण करना,शहर की बस्तियो का नियमितीकरण व सफाई कर्मचारी की ठेकेदार प्रणाली को समाप्त करना। बसपा के *कुलदीप भदौरिया* ने पत्रकारो से बातचीत मे कहा कि फ्लाई ओवर का निर्माण करना,शहर को प्रदूषण मे मुक्त करना हमारी प्राथमिकता है। कानपुर नगर लोकसभा सीट मे कांटे की टक्कर नजर आ रही है, लेकिन इस बार दो बाहमण प्रत्याशी होने से चुनाव बहुत ही दिलचस्प हो गया है,बाहमण के वोट ही निर्णायक की भूमिका का निर्वाहन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *