भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक

 

जनता मोदी जी के ऐतिहासिक कामो की मुरीद-अजय कपूर

 

कानपुर।शहर में 13 मई शनिवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान संपन्न हो गया।ज्यादातर विधानसभाओं मे भाजपा का ही पलडा भारी रहा।पहली बार मुस्लिम बहुल इलाकों मे सभी जगह भाजपा के बस्ते लगे।यही नही इनमें कई मे तो इंडी गठबंधन प्रत्याशी के बस्ते से भी ज्यादा भीड देखने को मिली।प्रत्याशी घर पहुंच रहे कार्यकर्ताओं से मिलकर लगातार उनसें फीडबैक भी ले रहे है।

 

प्रत्याशी रमेश अवस्थी कार्यकर्ताओ एवं आम जनता से लिए गए फीडबैक के आधार पर बडी जीत का दावा भी कर रहे है।चुनाव समाप्त हो जाने के बाद से भाजपा कार्यकर्ता लगातार उनके घर पहुचकर उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दे रहे है।कार्यकर्ता प्रत्याशी रमेश अवस्थी को अपने अपने पोलिंग सेंटर मे पडे मतों मे से भाजपा के पक्ष में पडे वोटों का गणित समझा रहे है। दिग्गज भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक अजय कपूर कहते है कि भाजपा ने पिछले10 वर्षों में जो उल्लेखनीय एवं असंभव से लगने वाले कार्य किए हैं उससे जनता मोदी जी की मुरीद हो गई है।प्रत्याशी की शालीन छवि ने भी मतदाताओं को प्रभावित किया।रामदेव शुक्ला ने कहा कि धारा 370 की समाप्ति व राममंदिर के उद्घाटन व निर्माण से जनता भाजपा से बहुत खुश है।भाजपा साहित्य प्रचार विभाग दक्षिण जिले के संयोजक प्रकाश वीर आर्य बात को आगे बडाते हुए कहते है कि किदवई नगर एवं गोबिन्द नगर विधानसभा में भाजपा को बंपर बडत मिलेगी।पूर्व संगठन मंत्री संजय दुबे अजय कपूर की तरफ मुखातिब होते हुए बोले कि जूही बंबुरईया मे अबकी विपक्ष का बस्ता ही नही लगा जबकि पहले हर बार अजय के कारण विपक्ष की उपस्थिति इस क्षेत्र में रहती थी।भाजपा मंडल अध्यक्ष अखिलेश अवस्थी ने कहा कि निराला नगर मंडल में भाजपा की अबकी ऐतिहासिक बडत होगी।अशोक द्विवेदी ने कहा कि किदवई नगर विधानसभा में सर्वाधिक मतदान पार्टी के लिए शुभ संकेत है।यंहा का वोटर भाजपा की विचारधारा के काफी करीब है।स्कूल प्रबंधक वी.के.मिश्रा ने कहा कि भाजपा कि जीत मे किसी प्रकार का कोई संदेह नही है ।मोदी-योगी के साथ ही प्रत्याशी का मधुर व्यवहार जीत की कानपुर लोकसभा में नई इबारत लिखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *