कानपुर यातायात पुलिस
दिनांक 17/05/2024 को मा0 प्रधानमन्त्री जी, भारत सरकार भ्रमण एवं कार्यक्रम ग्राम मदारीपुर कला थाना क्षेत्र कोतवाली फतेहपुर में प्रस्तावित है । जिसके कारण कानपुर से फतेहपुर जाने वाले भारी एवं हल्के वाहनों का जाना प्रतिबंधित रहेगा । इनका मार्ग परिवर्तन निम्न प्रकार से रहेगा ।
हमीरपुर से अन्नपुर, जहानाबाद, फतेहपुर से होते हुए प्रयागराज को जाने वाले वाहन अन्नूपुर से आगे नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन घाटमपुर, रमईपुर, नौबस्ता, रामादेवी, जाजमऊ से बदरका मोड़, अचलगंज बीघापुर, लालगंज ऊँचाहार, कुण्ड़ा लालगंज, गोपालगंज, नबावगंज, प्रयागराज होकर जायेंगे ।
हमीरपुर/सिकन्दरा (कानपुर देहात) से घाटमपुर चौड़गरा से फतेहपुर होते हुए प्रयागराज को जाने वाले वाहन घाटमपुर से आगे नहीं जा सकेंगे । ऐसे वाहन घाटमपुर, रमईपुर, नौबस्ता, रामादेवी, जाजमऊ से बदरका मोड़, अचलगंज, बीघापुर, लालगंज ऊँचाहार, कुण्ड़ा लालगंज, गोपालगंज, नबावगंज, प्रयागराज होकर जायेंगे ।
कानपुर सचेण्ड़ी, नौबस्ता, रामादेवी से फतेहपुर होते हुए प्रयागराज को जाने वाले वाहन रामादेवी आगे से नहीं जा सकेंगे । ऐसे वाहन जाजमऊ से बदरका मोड़, अचलगंज बीघापुर, लालगंज ऊँचाहार, कुण्ड़ा लालगंज, गोपालगंज, नबावगंज, प्रयागराज होकर जायेंगे