कानपुर
वायु प्रदूषण गुडवत्ता सुधार के मामले में देश मे कानपुर शहर अव्वल नम्बर पर आया ।
महापौर कानपुर नगर ने सरकारी प्रयास की प्रशंशा करते हुए सभी शहरवासियों का आभार प्रकट किया ।
कानपुर शहर वायु गुडवत्ता के मामले में पूरे देश मे अव्वल नम्बर पर आया है । अभी तक यह 131वें नम्बर के स्थान पर था । आज कानपुर की प्रथम नागरिक महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि सरकार के द्वारा जारी 200 करोड़ की राशि के सही और उचित उपयोग के चलते ही यह सम्भव हो सका है । सरकारी वित्त से उन्होंने नमो उपवन लगवाए, कूड़ा निस्तारण संयंत्र बनवाये, मेट्रो के कार्य के चलते शहर भर में उड़ने वाली धूल को रोकने के लिए वाटर टैंकर आदि का प्रयोग कर शहर की रैंकिंग सुधरी है, और यदि शहर का हर व्यक्ति दोनो हाथों से उनके साथ मिल कर खड़ा हो जाये तो वो दिन दूर नही है जब साफ सफाई में इंदौर शहर को भी पीछे छोड़ देंगे ।