कानपूर में सब्जी विक्रेता की मौत का मामला अभी शांत नही पाया की अब थाना नौबस्ता पुलिस की prv टीम पर नारियल पानी ना पिलाने पर दुकानदार से मारपीट की ओर उसका सारा सामान सड़क पर फेंक दिया।पीड़ीत दुकानदार ने prv पुलिस द्वारा किए गए अत्याचार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।जिस पर कानपुर जेसीपी हरीश चंदर ने चारो आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर जांच कर कार्यवाही की बात की है।
थाना नौबस्ता इलाके के जीटी रोड किनारे एक युवक नारियल पानी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।पीड़ीत नारियल दुकानदार ने बताया की रोजाना थाना नौबस्ता पीआरवी पुलिस आती है और चार पांच नारियल बिना पैसा दिया पी जाती है।लेकिन अचानक दस नारियल की मांग करने गले।मना करने पर सारे नारियल सड़क पर फेंक दिया और मारपीट कर थाने ले गए और एक हजार रूपए मांग करने लगे।और सादे कागज में हस्ताक्षर करा कर वीडियो बना कर जबरन बुलवाया की फ्री में नारियल पानी नहीं पाई है।पीड़ीत दुकानदार ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जिस पर जेसीपी हरीश चंदर ने संज्ञान लेते हुए आरोपी prv के चारो कर्मियों को सस्पेंड कर मामले की जांच के कार्यवाही की बात कही है।