*थाना नौबस्ता बाईपास के पास सर्विस रोड़ के बगल में बरगद के पेड़ के नीचे मिली डेड बॉडी प्रकरण अपडेट-*
प्रकरण में अवगत कराना है कि दिनांक 19.05.2024 को यशोदा नगर थाना नौबस्ता बाईपास के पास सर्विस रोड़ के बगल में बरगद के पेड़ के नीचे एक *अज्ञात व्यक्ति की डेड बॉडी मिली है जिसकी उम्र करीब 70 वर्ष है* आसपास के लोगों से पूछा गया तो बताए कि उक्त व्यक्ति आज सुबह इस पेड़ के नीचे आकर बैठा था काफी बीमार सा प्रतीत हो रहा था जिसे आसपास के लोगों द्वारा पानी पिलाया गया उसके बाद दोपहर इसकी मृत्यु हो गई। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर तलाशी ली गई तो मृतक व्यक्ति के पास से एक आधार कार्ड प्राप्त हुआ है *जिसमें मृतक व्यक्ति का नाम राजकुमार राजवंशी पुत्र कारू राजवंशी, निवासी जंगल बेलडरी गोंदापुर, नवादा, बिहार अंकित है ।* फील्ड यूनिट को सूचना दी जा रही है, मृतक व्यक्ति के आधार कार्ड के पते पर संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है तत्पश्चात पंचायतनामा की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।