अनुसूचित जाति उप योजना अंतर्गत कृषकों को किया गया जागरूक

कानपुर नगर, चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह के निर्देशन में एक्रिप ऑन एग्रोमीटरोलॉजी कानपुर सेंटर के तहत एसपी- एसपी योजना के अंतर्गत चयनित गांव के अनुसूचित जाति के किसानों को लाभान्वित आमदनी बढ़ाने के लिए एक दिन का जागरूकता दिवस का आयोजन नानामऊ ग्राम पंचायत में हो (गुड़ाई और निकाई हेतु यंत्र) और बैटरी चलित स्प्रे मशीन का वितरण विश्वविद्यालय के कृषि मौसम वैज्ञानिक डा०यस०यन०सुनील पाण्डेय द्वारा किया गया।

इस अवसर पर किसानो को जलवायु परिवर्तन का कृषि फसलों व पशुओं पर प्रभाव एवं बचाओ विषय पर कृषि मौसम वैज्ञानिक ने किसानों को एक दिवस आयोजित गोष्ठी में पशुओं की देखभाल, फसल को कीट पतंगों से बचाने एवं जलवायु परिवर्तन से हो रहे मौसमी बदलाव जैसे एक्सट्रीम बारिश ,एक्सट्रीम ठंडक ,वर्षा के दिन कम होना ,गर्मी के लहर के दिनों से बचाव करने के साथ फसल को कैसे बचाए के द्वारा संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि यह योजना भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के केंद्रीय बारानी कृषि अनुसंधान संस्थान के सहयोग से चलाई जा रही है। इस योजना से नानामऊ ग्राम पंचायत के ग्राम गोहांलिया पुरवा, कुशहा एवं ढाका पुरवा में लगभग 67 किसानों को जलवायु परिवर्तन से संबंधित हो रहे नुकसान एवं उसके बचाव के बारे में वैज्ञानिकों द्वारा विस्तार पूर्वक उनकी समस्याओं को सुनकर निदान उनके द्वारा किसानों की गोष्ठी का आयोजन कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन सुनील पांडे द्वारा किया गया।इस गोष्ठी/ प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि मौसम विज्ञान विभाग के तकनीकी अधिकारी अजय मिश्रा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *