जिलाधिकारी अपडेट 21, मई 2024 कानपुर नगर।

जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह कि अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय वेक्टर जनित कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, पुनरीक्षित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना,राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम,

आदि कार्य्रकमों की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्यचिकित्साधिकारियों तथा अन्य उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए:-

• समस्त विभागाध्यक्ष/चिकित्सा अधीक्षक, को निर्देशित किया गया कि चिकित्सालय में साफ सफाई की व्यवस्था, मरीजो की बैठने की व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।

• राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमो में आशाओं एवं ए०एन०एम० के शतप्रतिशत भुगतान सुनिश्चित किये जाए।

• परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान पाया गया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष व्यय कम है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी को समीक्षा करने हेतु निर्देशित किया गया।

• मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य विभागों के समस्त कार्यक्रमों की विस्तरित समीक्षा प्रभारी नोडल अधिकारियों के साथ पृथक से करना सुनिश्चित करें ताकि कार्य्रकमों की प्रगति में तेजी लाई जा सकें

• मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिला स्वास्थ्य समिति में प्रस्तुत अनुमोदन शानदेश एवं एन0एच0ए0एम0 की गाइड लाइन के अनुसार प्रस्ताव किए जाने किए जाने के निर्देश दिए गए ।

• जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि विगत वर्ष 2023 के सापेक्ष वर्ष 2024 में सिजेरियन प्रसव तथा सामन्य प्रसव में कमी पाई गई, जिसके संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया की संबंधित प्रभारी डाक्टर की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा पूर्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में तैनात गायनी जिनकी वतर्मान तैनाती चौबेपुर में है उनको पुन : घाटमपुर में तैनात करने के निर्देश दिए गए |

• जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि सभी कार्यक्रम अधिकारियो के पास लाभार्थियो की सूची अवश्य हो तथा सीजेरियन आपरेशन न करने वाले चिकित्सक/विशेषज्ञ चिकित्सक को चिन्हित करते हुये कार्यवाही की जाए।

• मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सामु० स्वा०के० घाटमपुर स्त्री रोग विशेषज्ञ को तैनात किया जाए साथ दूरस्थ क्षेत्र में विशेषज्ञ चिकित्सको को तैनात किया

जाए।

• मातृ एवं शिशु कार्यक्रम में अप्रैल-2023 से सापेक्ष अप्रैल-2024 में प्रति कम है, जिसके

लिये उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए।

• टीकाकरण कार्यकम की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि सभी वी०एच०एन०डी०

सत्रो पर डाइग्नोस्टिक, एच०आई०वी० किट, सिफलिस किट की उपलब्धता शतप्रतिशत किया जाए।

 

• जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में प्रस्तुत एजेन्डा को उत्तर प्रदेश की शासन की वित्तीय नियमावली एवं मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से प्राप्त दिशा निर्देशो के अधीन अनुमोदन प्रदान किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री आलोक रंजन, समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, विभिन्न योजनाओं के नोडल अधिकारी, समस्त जिला स्तरीय चिकित्सालयों के प्रतिनिधि आदि अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *