कानपुर
कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा किनारे एक युवक का शव मिलने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है,,, आपसी रंजिश के चलते युवक की हत्या की गयी थी
दरअसल कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र में अंतर्गत 17 मई 2024 को गंगा बैराज के रामकटरी में गंगा किनारे एक शव तैरता दिखाई दिया था पुलिस की जांच में पता चला था कि युवक थाना बिठूर क्षेत्र का रहने वाला है जिसका नाम सुरेंद्र है और 2 मई से घर से लापता था इस प्रकरण में मृतक के भाई सुजीत की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल आरोपी कन्हैया लाल उर्फ कनहई को गिरफ्तार कर लिया है
डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि कन्हैयालाल ने पुलिस को बयान दिया है कि मृतक सुरेंद्र के पड़ोसियों से उसकी रंजिश चल रही थी इसलिए पड़ोसी श्रीकिशन, छत्रपाल उर्फ गंगा पारी,राजेश को फंसाने के लिए सुरेंद्र की हत्या कर दी और गंगा किनारे फेंक दिया ताकि शक पूरा इन तीनों पर जाए। डीसीपी ने बताया कि इस घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹25000 का इनाम दिया