गडिय़ा माता मन्दिर
अकसर आप मन्दिर या अपने घर में भगवान के आगे तेल या घी आदि से दीपक जलाते है , लेकिन क्या आपने कभी पानी से दीपक जलते देखा है ? एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ एक मन्दिर मेें पिछले दस सालों से पानी से दीपक जल रहा है। इस दीये में पानी डालने पर तरल चिपचिपा हो जाता है , जिससे दीपक लगातार जलता रहता है। आगर मालवा जिले के तहसील मुख्यालय नलखेड़ा से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्राम गडिय़ा के पास कालीसिंध नदी के तट पर प्राचीन गडिय़ाघाट वाली माताजी का मन्दिर गड़िया स्थित है। मन्दिर के पुजारी ने दावा किया है कि इस मन्दिर में पिछले 10 सालों से पानी से ज्योत जल रही है। गडिय़ा माता मन्दिर के मुख्य पुजारी सिद्धूसिंह सोंधिया बचपन से ही मन्दिर में पूजा करते आ रहे हैं। सिद्धूसिंह बताते हैं कि वो बचपन से ही मन्दिर में तेल का दीया जलाते थे , लेकिन करीब 10 साल पहले उनके सपने में माता ने दर्शन दिए। उन्होंने सपने में सिद्धूसिंह से कहा कि कब तक तेल से ज्योत जलाएगा ? जा आज से दीए में पानी डालना। उससे ज्योत जलती रहेगी। सुबह नींद खुलने पर सिद्धूसिंह ने माता द्वारा कही बात का अनुसरण किया और पास बह रही कालीसिंध नदी से पानी भरा और उसे दीए में डाल दिया। दीए में रखी रूई के पास जैसे ही जलती हुई माचिस ले जाई गई , वैसे ही ज्योत जलने लगी। इस घटना से कुछ समय तक तो पुजारी खुद भी घबरा गए और लगभग दो महीने तक उन्होंने इस बारे में किसी को नहीं बताया। बाद में उन्होंने इस चमत्कार के बारे में कुछ ग्रामीणों को बताया तो उन्होंने भी पहले यकीन नहीं किया , लेकिन जब उन्होंने भी दीए में पानी डालकर ज्योत जलाई और ज्योति सामान्य रूप से जल गई , तो उसके बाद इस चमत्कार के बारे में पूरे गांव में चर्चा फैल गई।आप भी यहाँ के दर्शन करके पुण्य लाभ अर्जित कर सकते हैंl