कानपुर
पुलिस कमिश्नर ऑफिस में युवक ने प्रताड़ना से त्रस्त हो कर किया आत्मदाह का प्रयास ।
मिट्टी का तेल लेकर कमिश्नर ऑफिस पहुंचा युवक, पुलिस ने लिया हिरासत में ।
कानपुर में पुलिस कमिश्नर कार्यालय के अंदर आज एक युवक आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मिट्टी का तेल डाल कर आत्मदाह का प्रयास किया, जैसे ही युवक ने मिट्टी का तेल अपने ऊपर डालने का प्रयास किया फौरन ही वहां मौजूद पुलिस वालों ने युवक को धर दबोचा । प्राप्त जानकारी के अनुसार आशीष ने बताया कि वह धोखाधड़ी और मिथ्या आरोप के चलते मानसिक प्रताड़ना का शिकार है, जिसके चलते उसने आज ऐसा कठोर निर्णय लिया कि पूरे पुलिस महकमे के हाथ पांव फूल गए ।
आशीष के अनुसार जूही निवासी मुख्तार अहमद उनके खिलाफ झूठे मुकदमे लिखवा रहा है, अल्पसंख्यक आयोग में सांठ गांठ करके प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लिखित में दे रहा है कि मैं गुंडा हुन और क्षेत्र में हफ्ता वसूली करता हूँ । मैंने न्याय पाने की कोशिश करी लेकिन पुलिस वालों ने मेरी कोई बात नही सुनी, जिस कारण से मैन आज आत्महत्या जैसा कठोर फैसला लिया ।
फिलहाल युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच करवाने की बात कही है ।