कानपुर
कानपुर शहर में जाम की समस्या से आम जनता हो या की बड़े अधिकारी सभी को रोजाना दो चार होना ही पड़ता है ।इसी कारण कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने ठान लिया है कि कानपुर के प्रमुख चौराहों से लेकर मुख्य सड़कों तक सभी जगह जाम लगने के प्रमुख कारणों को चिन्हित कर उन्हें दूर कराया जाएगा ।
आज कानपुर के जाजमऊ इलाके में पुलिस उपायुक्त पूर्वी द्वारा चौराहे के आस-पास पैदल गश्त कर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए रोड से अतिक्रमण हटवा कर रोड खाली करवाई । साथ ही अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी भी दी कि दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्यवाही भी करी जाएगी ।
इसके साथ ही क्षेत्रीय थानेदार को लगातार इस पर नज़र बनाये रखने के दिशा निर्देश भी दिए, नगर निगम के अधिकारियों से बातचीत कर उनको भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।