कानपुर
जेठ माह लग चुका है, नौतपा चालू है, बड़े बुजुर्गों का कहना है कि जेठ की गर्मी बेहाल कर देती है, ऐसी ही भीषण गर्मी में आज महाराजपुर थानाक्षेत्र के पुरवा मीर चौकी अंतर्गत दोमानपुर गांव में एक झोपड़ी में अचानक लग गयी ।
जानकारी के मुताबिक विनोद कश्यप पुत्र शिव कुमार कश्यप दोमानपुर के पश्चिमी भाग में रहते है आज वह अपने जानवरों का भूसा पानी कर रहे थे कि तभी अज्ञात कारणों के चलते भूसे के ढेर में आग लग गयी ।
आग इतनी तेजी से फैली की बगल में झोपड़ी तक पहुंचते देर नही लगी । आग देख कर झोपड़ी से सभी लोग बाहर को भागे, आनन फानन में पानी डाल कर आग पर फौरन काबू पाया गया । पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझी हुई पाई आग परिवार वालों ने खुद से बुझा ली थी और कोई खास नुकसान नही हुआ था जिस कारण कोई कार्यवाही नही की गई ।