कानपुर
कानपुर में गोविंद नगर में देर रात ह्रदयविदारक घटना घटी, जिसमे कुछ आवारा कुत्तों ने दो बच्चों को नोच डाला ।
एक बच्ची की मौत हो गयी और उसका भाई गंभीर हालत में अस्पताल में मौत से लड़ाई लड़ रहा है ।
कानपुर के गोविंद नगर थाने के सीटीआई चौराहे पर बने पुल के नीचे कूड़ा बीनने वाले कुछ लोग रहते है जहां छोटू मजदूरी का काम करता है और उसकी पत्नी कूड़ा बीनने का काम करती है दोनक अपने दो बच्चों के साथ पल के नीचे ही रहते है । कल रात दोनो बच्चे सात साल की खुशी और 2 साल के भोला खेल रहे थे कि तभी आवारा कुत्तों के झुंड ने दोनो बच्चों पर हमला बोल दिया । जब तक आस पास मौजूद लोग बच्चों कक बचाते तब तक काफी देर हो चुकी थी और खुशी काल के गाल में समा गई थी, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन भोला को गंभीर घायल अवस्था मे अस्पताल में भर्ती कराया है उसका इलाज चल रहा है ।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जम कर हंगामा काटा है ।
परंतु एक यक्ष प्रश्न अभी भी जीवंत है कि किन कारणों के चलते यह घटना हुई और दोषी कौन कौन है ?