केस्को एजीएम ऑफिस बना दारू का ठेका
मंडी समिति केस्को नौबस्ता एजीएम के रूम में एसी चलाकर रात्री 1 बजे दारू पीते पकड़े गए संविदा कर्मचारी
क्षेत्रीय जनता ने पकड़ा, वीडियो हुआ वायरल
केस्को मंडी समिति एजीएम ऑफिस में बिजली की समस्या को लेकर रात्री एक बजे जब कुछ बिजली उपभोक्ता पहुंचे तो एजीएम सत्येन्द्र श्रीवास्तव का रूम से आवाजें आ रही थी
क्षेत्रीय जनता ने सोचा कि लगता है एजीएम साहब इतनी रात में भी काम कर रहे हैं लेकिन जैसे ही दरवाजा खुला तो संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटर अंकुश (नीली शर्ट) शुभम पंडित संविदा लाईनमैन ( चेक शर्ट) व तीसरा संविदा रीडर प्रशान्त (हाॅफ पैन्ट) दारू पीते पाए गए।
जिनकी वीडियो क्षेत्रीय जनता ने वायरल कर दी है
फिलहाल मामले में अब सवाल यह बनता है कि जब दारू के रजिस्टर्ड ठेके रात्रि 10 बजे बंद हो जाते हैं तो यह केस्को का आधुनिक एसी युक्त ठेका 1 बजे तक क्यों खुला रहा ?