कानपुर
माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप लोकसभा समान्य निर्वाचन-2024 की सकुशल मतगणना कराये जाने हेतु तीन कम्पनी सीएपीएफ/पीएसी के साथ 03 हजार पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था हेतु तैनात किया गया है। यातायात की एडवाइजरी जारी की गई है साथ ही मतगणना स्थल पर मीडिया बन्धुओं से समन्वय हेतु हेल्प डेस्क बनाया गया है एवं प्रशासन,सुरक्षा कर्मियों तथा मतगणना से जुड़े सभी लोगों के लिए शीतल पेयजल व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है। कमिश्नरेट में धारा-144 लागू है अत: विजय जुलूस, प्रदर्शन आदि पर प्रतिबंध जारी है। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।