कानपुर

 

कानपुर नगर और अकबरपुर सीट के लिए मतगणना जारी

140 बूथों की गिनती एक राउंड में होगी

 

नवीन गल्लामंडी में कानपुर और अकबरपुर लोकसभा सीट की मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गल्लामंडी के चार चबूतरों पर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। विधान सभावार 14-14 टेबले मतगणना के लिए लगाई गई हैं। कुल 140 टेबले लगेंगी। इस तरह एक विधानसभा के 14 बूथ की गिनती एक साथ होगी। विधानसभावार गिनती की गणना करें तो 140 बूथों की गिनती एक राउंड में होगी। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कमल किशोर ने बताया कि एनआईसी में मंगलवार सुबह चार बजे तृतीय रेंडमाइजेशन हुआ। रेंडमाइजेशन के बाद सूची लेकर मतगणना कार्मिक गल्लामंडी पहुंचें। इसके बाद सुबह पांच बजे से कार्मिको की तलाशी के बाद प्रवेश मिलना शुरू हो गया था। कर्मिक टेबलों पर पहुंचने। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्मिको के साथ सभी को मेटल डिटेक्टर से गुजरे। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान हर टेबल पर एक माइको आब्जर्वर की तैनाती की गई हैं। कुल 140 माइक्रो आब्जर्वरों की ड्यूटी थी। जिनकी देखरेख में मतगणना कराई जा रही हैं। प्रत्येक विधानसभा में एक आरओ की तैनाती की गई थी। नवीन मंडी परिसर में एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कंट्रोल रूम से पूरे मतगणना स्थल की निगरानी की जाएगी।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हर विधानसभा मतगणना टेबल पर एक आरओ की तैनाती हुई है। जो लगातार अपने निर्धारित टेबलों पर निरीक्षण करेंगे। वहीं प्रेक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारी दोनों लोकसभा के टेबलों पर जाकर निरीक्षण करते रहें। मंगलवार को मतगणना को लेकर प्रशासन ने शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया है। इसका कड़ाई से पालन कराने का आदेश है। एहतियात के तौर पर विजय जुलूस निकालने पर भी पाबंदी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *