कानपुर
जाजमऊ आगजनी मामले में इंसाफ मिलते ही एक और महिला ने लगाई योगी आदित्यनाथ जी से न्याय की गुहार
मामला औधोगिक नगरी कानपुर के थाना बेकनगंज अन्तर्गत हीरामन पुरवा का जहाँ पर 90/7 श्री राधेश्याम जी ट्रस्ट की सम्पत्ति पर निवास करने वाली महिला नसीम आरा उर्फ बेबी ने योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई हैं।
नसीम आरा उर्फ बेबी ने योगी जी से गुहार लगाई की दबंग प्रवत्ति का सादिक अली सैफ बिल्डर के साथ मिलकर मकान रातो-रात गिराकर उसमे बहु-मंज़िला इमारत का निर्माण कराना चाहता है।वो रोज़ किसी न किसी ठेकेदार को लेकर आता है जिससे कि रातोंरात मकान गिराया जा सके मेरी तीन लड़किया है साहेब हम उन्हें लेकर कहाँ जाए उक्त मकान का मुकदमा मेरा माननीय न्यायालय में विचाराधीन है।न्यायालय को जो फैसला आएगा मुझे मान्य होगा।परंतु आज जो घटना हुई उससे मेरा परिवार बहुत डरा हुआ है।बिना किसी आदेश के सैफ बिल्डर मकान को तुड़वाने लगा मेरी बूढ़ी माँ जोकि दिल की मरीज़ है उनकी तबीयत बिगड़ गयी जब मौहल्ले के लोग और उसमें निवास करने वाले दूसरे किराएदारों ने विरोध किया तो वो लोग भाग गए।मुझे और मेरे परिवारों को जान का ख़तरा है पता नही ये लोग कब रातोंरात उक्त मकान को गिरादे।और मै व मेरा परिवार उसमे दब कर मर जाए।