कानपुर
कानपुर के थाना चकेरी पुलिस ने 5 शातिर अपराधियों को चोरी के माल के साथ किया गया गिरफ्तार
कानपुर के डी सी पी पूर्वी श्रवण कुमार का अपराधियों से ये है कहना जब तक कानपुर में है हम तब तक छीन लेंगे तुम्हारा सूकून और चैन।
कानपुर के थाना चकेरी में आज दिनांक 9 जून को डी सी पी श्रवण कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि
अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 5 शातिर चोरों को मुखबिर की सूचना के आधार पर निहुरा गाँव तिराहा के पास सुलभ शौचालय के सामने से चोरी के माल समेत गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गए शातिरों में इरशाद पुत्र सौकीन उम्र 22 वर्ष, अजीम पुत्र अजीज उम्र 26 वर्ष, जावेद पुत्र मो० बच्चा उम्र 28 वर्ष, शफीक पुत्र मो० लतीफ उम्र करीब 20 वर्ष, रमजान पुत्र छोटे उम्र करीव 18 वर्ष शामिल है ।
इन शातिरों के पास से 17500/- रुपया नगद चोरी की एक एक्साईज ट्यूवलर बैटरी, एक पीतल की टंकी, एक अटैची, एक पीतल की बड़ी परात, फूलदान, एक पीतल का बड़ा कटोरा, व पांच पीतल के फूल बरामद हुए है,सख्ती से पूछताछ करने पर इन शातिर अपराधियों ने बताया की
ये सभी चकेरी क्षेत्र में घूम घूम कर दिन में ताले लगे बन्द घरों की रैकी करके रात्रि के समय उस मकान में घरों का ताला तोडकर या अन्य तरीकों से घर के अन्दर घुसकर घर का सामान चोरी करते है।